ओटोमोबाईल की जानकारी (what is automobile in hindi)
ऑटोमोबाइल का इतिहास क्या है?
यह क़रीब सौ साल से भी अधिक पुरानी है तथा सबसे पहले एक बग्गी में एक सिलेण्डर का इंजन लगाया था जिसकी शक्ति एक अश्व के बराबर होती हैं। इस इंजन को सन् 1885 के क़रीब जर्मनी में श्री डेमिलर और श्री बेंज ने इस बग्गी में लगाया। इसके लगने के बाद समय-समय पर इसमें तेजी से सुधार होता गया तथा एक से एक सुन्दर गाड़ियाँ निकली और सुधार के समय में ही द्धितीय विश्व युद्ध छिड़ गया और उसके पश्चात तेल की कमी व आर्थिक तंगी के कारण स्कूटर व मोटर साइकिल का आविष्कार हुआ
यह सबसे पहले इटली में वेरपा स्कूटर व उसके बाद में लेम्ब्रेटा स्कूटर व मोटर साइकिल आज एक से एक बढ़िया दो पहिये वाले वाहत बाज़ार में देखने को मिलता है। अनेक नामों से। इनमें दो स्ट्रोक व चार स्ट्रोक वाले इंजन लगे है तथा सफ़र आराम से हो इसलिए इनमें अच्छा सस्पेंशन लगाया जाता है और ऐवरेज भी अधिक देत्ती है। नेथा अगर सड़ी देखभाल रखी जाए तो खराबी भी कम होती है।
ओटोमोवाईल से संबंधित कार्य-
इस समय भारत वर्ष में काफी अधिक संख्या में लोग इससे संबंधित कार्य कर रहे है जो की इस प्रकार है-
१.) डीलर शिप
२.) सर्विस स्टेशन
३.) टायर ट्यूब व बैट्री डीलर शिप
४.) गैरिज
५.) स्पेयर पार्ट डीलर
६.) सेल व परचेस
डीलर शिप क्या है ?
इसमें नए स्कूटर, मोटर साइकिल, न मोपेड बैंचे जाते है तथा उनकी रिपेयरिंग व सर्सिंग की जाती है।
सर्विस स्टेशन क्या है ?
इसमें स्कूटर, मोटर साइकिल व मोपेड (से संबंधित रिपेयरिंग पार्ट व इंजन आयल बदला जाता है और इनकी धुलाई व सफ़ाई होती है।
टायर ट्यूब व बैट्री डीलर शिप क्या है ?
इसमें इनको बेचने का कार्य किया जाता है तथा टायर बदलने, पेन्चर लगाना व बैट्री चार्ज की जाती है।
कार्य–
इसमें स्कूटर, मोटर साइकिल ध मोपेड के इंजन की रिपेयरिंग तथा बॉडी की डेन्टिंग व पेन्टिंग का कार्य किया जाता है।
पार्ट डीलर शिप क्या है ?
इसमें स्कूटर, मोटर साइकिल व मोपेड (में लगने वाले, पार्ट बेचने का कार्य किया जाता है इसलिए आज के समय में ओटोमोबाईल बिज़नेस काफ़ी अच्छी तरह से पनप रहा है इसके साथ ही पुरानी गाड़ियों का बेचने व खरीदने का भी अच्छा कार्य चल रहा है। अब गह ज़रूरी है कि किसी एक स्कूटर, मोटर साइकिल व गोपेडा का विशेषज्ञ बने। एक ओटोमोबाईल मेकेनिक, अच्छा मिस्त्री, अच्छा सर्विस मेनेजर, अच्छा पार्ट मेनेजर द सेक्स मेनेजर बन सकता है इन वर्क शॉप में।
इसके पश्चात वह अपनी दुकान खोल सकता है सही जगह का चुनाव करके। इसकी, जानकारो के लिए सबसे पहले यह जानना ज़रूरी है कि कौन सा स्कूटर, मोटर साइकिल व गोपेड कहाँ बनती है किरा नाम से व किस मॉडल की आती है बाज़ार में।
सुरक्षा व आवश्यक निर्देश-
अब स्कूटर, मोटर साइकिल व मोपेड पर कार्य करने वाले की सुरक्षा की जानकारी व आवश्यक निर्देशों की जानकारी बहुत जरूरी है जिससे कि कार्य सही ढंग से और सुचारु रूप से किया जा सके।
जानकारी के लिए-
भारत वर्ष में अलग-अलग नाम से अलग-अलग जगह स्कूटर, मोटर साइकिल न. मोपेड बनाने वाले उपक्रमों के नाम इसके जिसमें कि कुछ बंद हो चुके है तथा नए उपक्रम लग रहे है।
वाहन का नाम बनाने वाली कम्पनी का नाम व स्थान
१.) अरावली स्कूटर अरावली स्वचालित स्थान अलवर, राजस्थान
२.) विजय स्कूटर-150,200DL विजय सुपर स्कूटर इंडिया लिमिटेड लखनऊ, उत्तर प्रदेश
डीलक्स, सेन्ट्रो मोपेड, विनाई मोपेड, विक्रम
थी व्हीलर स्कूटर पेट्रोल व डीज़ल का।
३.) लेम्ब्रेटा स्कूटर 150 सैम्यी, मैक स्कूटर 175,S ओटोमोबाईल प्रोडेक्ट ओफ़ इंडिया बम्बई, महाराष्ट्र
४) येस्था पी एल 170 अलविन पुस्पक स्कूटर आंध्र प्रदेश स्कूटर हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
५.) गिरनार स्कूटर, गिरनार 150, लियो गिरनार स्कूटर लिमिटेड अहमदाबाद, गुजरात
६.) नर्मदा 150, नर्मदा प्रिन्स 150 7 गुजरात नर्मदा ओटो लिमिटेड भरूच, गुजरात
७.) लूना मोपेड, टी एफ आर प्लस, लूना सुपर काईनेटिक इंजीनियर्स पूना, महाराष्ट्र अहमदनगर, महाराष्ट्र
, लूना डबल प्लस, काईनेटिक स्पार्क, काईनेटिक
स्विफ्ट, काईनेटिक स्विफ्ट जी टी
८.) अवन्ती गरेली मोपेड, अवन्ती ओटोरोयर क्लवीनेटर ओफ़ इंडिया हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
९.) जावा यजदी मोटर साइकिले, आई डीयल जावा मैसूर, कर्नाटक
यजदी 350CC दुईन, यजदी 250CC क्लासिक,
यजदी 150 क्क्लाईट वेट, यजदी कोल्ट 60 मोबाईक,
यजदी रोड किंग, यजदी ओइलकिंग
१०.) हितोडी गोपेड, स्पोर्ट डी 50, मिनी गोबर शाइकिल इंडिया ओटोमोबाइल टाटा नगर, बिहार
११.) वैशाली 350 रिगर इंजन, डीज़ल ओटो रिक्शा सूर्या नगर, कानपुर, उत्तर प्रदेश
१२.) टी ची एस 50, एक्स एल टी वी एस सुजूकी सुन्दरम क्लेटोन बैंगलौर, कर्नाटक
मोटर साइकिल
१३.) फलकन स्कूटर 150 कर्नाटक स्कूटर लिमिटेड कर्नाटक
१४.) विद्युत-24 इलेक्ट्रिक बाईक अनिल इलैक्ट्रो लिमिटेड बेंगलौर, कर्नाटक
१५. प्लस 350 मोटर साइकिल इंडिया ओटोमोटिव्स जमशेदपुर, बिहार
५६.) काईनेटिक होन्डा स्कूटर काईनेटिक होन्डा मोटर् पूना, महाराष्ट्र
१७.) इन्द्रो सुजूकी AX100 मोटर साइकिल इन्डो सुजूकी मोटर साइकिल लिमिटेड बंगलौर,कर्नाटक
१८.) हीरो होन्डा CD100 मोटर साइकिल, हीरो होन्डा मोटर प्रारूहेड़ा, हरियाणा
स्पलेन्डर सी बी जरू
१९.) होन्डा एक्टिवा स्कूटर, होन्डा डिओ स्कूटर होन्डा मोटर व स्कूटर इंडिया मानेसर, हरियाणा
२०) बुलेट, ऐनफ़ील्ड 350 मोटर साइकिल, ऐन फील्ड इंडिया लिमिटेड मंद्रास, तमिलनाडु
सिलवर प्लस मोपेड, एक्सप्लोरा मोपेड,
कोसीडर मोटर साइकिल, फेटा बुलिश स्कूटर
२१ राज्यान्न, स्कूटर
2.2२२) लक्ष्मी मोपेड किर्लोस्कर घाटे पाटिल पूंना
2.3 २३.) रमोना मोपेड रेमन इंजीनियरिंग
-५ २४.) मयूरम मोपेड तमिलनाडु मोपेड
२५.) बादल थी व्हीलर मिनीकार सनराईस ओटो इंडियार लिमिटेड कर्नाटक
*(श्री व्हीलर का इंजन व पैसिस थी इसमें)
२८.२६.) राजदूत मोटर साइकिल 175, एसकोर्ट लिमिटेड फरीदाबाद, हरियाणा
राजदूत जी टी एस मोटर साइकिल,
राजदूत 350CC मोटर साइकिल,
राजदूत स्कूटर, RX 100CC,RXZ 135CC,
याहमा, राजदूत क्रूक
२७.) वेस्पा स्कूटर 150, बजाज सुपर, चेतक, बजाज ओटो लिमिटेड पूना, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
बजाज M50, बजाज M80, बजाज एस एल,
कावासाक़ी मोटर साइकिल, बजाज बोक्सर,
बजाज 45 चार स्ट्रोक मोटर साइकिल,
बजाज 110CC मोटर साइकिल, बजाज श्री व्हीलर,
बजाज श्री व्हीलर डकबजाज काक्र श्री व्हीलर,
लीजन्ड फोर स्ट्रोक इंजन स्कूटर, दो स्पीड ट्रान्समिशन स्कूटी,
75CC ओटोमेटिक ट्रान्समिशन स्कूटर
(२८.) प्रिया 150 स्कूटर महाराष्ट्र स्कूटर लिमिटेड
२९.) पंजाब केसरी स्कूटर पंजाब
३०.) स्वेगा मोपेड, बिक्की मोपेड
उपरोक्त के अलावा भी नए स्कूटर, मोटर साइकिल व मोपेड बाज़ार में आ चुके है और अभी भी आ रहे है। आज वायु प्रदूषण के कारण दो स्ट्रोक इंजन का स्थान फोर स्ट्रोक इंजन ले रहे है।
FAQ’s
-
Automobile का आविष्कार किसने और कब किया था?यह क़रीब सौ साल से भी अधिक पुरानी है तथा सबसे पहले एक बग्गी में एक सिलेण्डर का इंजन लगाया था जिसकी शक्ति एक अश्व के बराबर होती हैं। इस इंजन को सन् 1885 के क़रीब जर्मनी में श्री डेमिलर और श्री बेंज ने इस बग्गी में लगाया।